राजस्थान-बंगाल की 3 लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू

राजस्थान की अलवर और अजमेर लोकसभा सीटों और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे बाईपोल के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। उधर, वेस्ट बंगाल की उलूबेरिया लोकसभा और नोआपोरा विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। राजस्थान की तीनों सीटों पर बीजेपी का कब्जा था। उधर पश्चिम बंगाल की उलूबेरिया विधानसभा सीट पर टीएमसी और उलूबेरिया सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट पिछले चुनाव जीते थे। बाइपोल के नतीजे 1 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और अजमेर से बीजेपी सांसद प्रो. सांवरलाल जाट, अलवर से बीजेपी सांसद चांदनाथ योगी और मांडलगढ़ से बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी के निधन से तीनों सीटें खाली हो गई थीं।उधर, बंगाल में तृणमूल सांसद सुल्तान अहमद के निधन से उलूबेरिया सीट और कांग्रेस विधायक मधुसूदन घोष के निधन से नोआपोरा सीट खाली हो गई थी।

इस सीट पर बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने हिंदू उम्मीदवार को टिकट दिया है। यहां से पार्टी ने अनुपम मलिक को मैदान में उतारा है।अलवर सीट पर कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव और बीजेपी के डॉ. जसवंत यादव के बीच, जबकि अजमेर सीट पर कांग्रेस के डॉ. रघु शर्मा, बीजेपी के रामस्वरूप के सीधा मुकाबला है।

उधर, मांडलगढ़ सीट से बीजेपी के शक्ति सिंह और कांग्रेस के विवेक धाकड़ के बीच टक्कर है।अलवर सीट पर कुल 15, अजमेर सीट पर 26 और मांडलगढ़ सीट पर 14 कैंडिडेट मैदान में हैं।बता दें कि राजस्थान में 26 लोकसभा और 200 विधानसभा सीट हैं। उधर, बंगाल में 42 लोकसभा और 294 विधानसभा सीट हैं।बंगाल की दोनों सीटों पर टीएमसी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकाणीय मुकाबला है।

उलूबेरिया सीट पर 2009 से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का कब्जा रहा है। पार्टी ने इस सीट से दिवंगत सांसद सुल्तान अहमद की पत्नी सजदा को उतरा है। वहीं, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने इस सीट से सबीरुद्दीन मुल्ला और कांग्रेस ने एसके मदसर हुसैन को कैंडिडेट बनाया है।नोआपोरा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस ने सुनील सिंह को तो सीपीएम ने गार्गी चटर्जी को टिकट दिया है। कांग्रेस ने गौतम बोस और बीजेपी ने संदीप बनर्जी को मैदान में उतारा है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *