वीके सिंह की बेटी ‘वन रैंक वन पेंशन’ पर प्रदर्शन में शामिल

mranalni-singh

वीके सिंह की बेटी ‘वन रैंक वन पेंशन’ (ओआरओपी) के क्रियान्वयन की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पूर्व सैन्यकर्मियों के प्रदर्शन में आज शामिल हुईं।पूर्व सैन्यकर्मियों की मांग को ‘उचित’ करार देते हुए मृणालिनी रविवार सुबह इस प्रदर्शन में शामिल हुईं। उनके पति भी सेना में अधिकारी हैं।

उन्होंने कहा, ‘यह एक मकसद है और यह मामला कई वर्षों से लंबित है। मैं यहां एक पूर्व सैन्यकर्मी की बेटी के तौर पर उनके समर्थन में आई हूं जिन्होंने देश की सेवा की लेकिन अब वे अपने अधिकार के लिए दो महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।’

यह पूछे जाने पर क्या उन्हें उनके पिता और मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री ने इस प्रदर्शन में शामिल होने की अनुमति दी है तो मृणालिनी ने कहा, ‘मैंने उनसे इजाजत नहीं मांगी और न ही मुझे उनकी इजाजत की जरूरत है। मैं सीधे हिसार से यहां आई हूं क्योंकि मैं इस मकसद को महसूस करती हूं। कुछ वर्षों के बाद मैं भी एक पूर्व सैन्यकर्मी की पत्नी हो जाऊंगी।’

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …