उज्जैन में ग्रामीणों ने दो ट्रकों में लादकर गोकशी के लिए ले जाई जा रही 75 गायों को मुक्त कराया और ट्रक को आग के हवाले कर दिया.मामला उज्जैन जिले वडनगर की जांदला पंचायत का है. बताया जा रहा है कि जांदला पंचायत में गांव वालों ने अवैध रूप से दो ट्रकों में ले जायी जा रही 75 गायों को छुड़वाया.
नाराज ग्रामीणों ने ट्रक से सभी गायों को उतार कर दोनों ट्रकों में आग लगा दी. जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक दोनों ट्रक जलकर खाक हो चुके थे.ग्रामीणों के अनुसार इन ट्रकों में जो गाय भरी हुई थीं वह कत्ल खानों में काटने के लिए भेजी जा रही थीं.बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला शांत कराया.