Ab Bolega India!

विजय माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

vijay-mallya

विजय माल्या के खिलाफ मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी कर दिया है.विजय माल्या पर जानबूझकर कर्ज लेकर नहीं चुकाने का आरोप है. उन्हें ईडी ने तीन बार नोटिस भेजा था, उसके बाद भी ईडी के समक्ष माल्या पेश नहीं हुए.किंगफिशर एयरलाइंस ने सोमवार को विशेष पीएमएलए अदालत में एक अर्जी दायर की जिसमें कंपनी ने अपने मालिक विजय माल्या के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के इस आरोप को फर्जी और गलत करार दिया कि उन्होंने आइडीबीआई के लिए गए ऋण में से 430 करोड़ रुपए गलत तरीके से किसी दूसरी मद के लिए निकाल लिए और उसका इस्तेमाल विदेश में संपत्ति खरीदने के लिए किया गया.

अब बंद पडी किंगफिशर एयरलाइन्स के वकील प्रणव बडेका ने कहा, ‘इस तथ्य का अदालत के विचारों पर असर पड़ सकता है इसलिए हम इस अदालत के समक्ष इसे सही करना चाहते हैं और इसे अदालत के सामने पेश करना चाहते हैं. प्रवर्तन निदेशालय के आरोप झूठे और असत्य है.विशेष न्यायाधीश पी आर भावके फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की उस अर्जी की सुनवाई कर रहे हैं.

जिसमें एजेंसी ने माल्या के खिलाफ आइडीबीआइ द्वारा दिये गये 900 करोड़ रुपये  के कर्ज में की धोखाधड़ी के मामले में मनी लांडरिंग संबंधी की जांच के सिलसिले में साहयोग न करने के आरोप में गैर जमानती वारंट जारी किये जाने की मांग की है.अदालत ने शनिवार को कहा था कि वह प्रवर्तन निदेशालय की इस अर्जी पर निर्णय सोमवार को देगी. अदालत किंगफिशर एयरलाइन्स की दलील सुन सकती है और आज दिन में प्रवर्तन निदेशालय के गैर-जमानती वारंट संबंधी निवेदन पर फैसला सुना सकती है.

Exit mobile version