विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर भारत तथा ब्रिटेन सरकार आपस में संपर्क में हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर दोनों सरकारें आपस में संपर्क में हैं।उन्होंने कहा इस मामले में हमारे उच्चायोग ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ मिलकर मुद्दे पर काम कर रहे हैं।
बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये का ऋण न चुकाने को लेकर माल्या भारत में वांछित हैं, जिन्हें मंगलवार को लंदन में गिरफ्तार किया था, लेकिन कुछ घंटों बाद जमानत मिल गई थी।मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि सेंट्रल लंदन पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने के बाद माल्या (61) को हिरासत में ले लिया गया।
वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बाद में उन्हें 650,000 पाउंड के मुचलके पर जमानत दे दी। मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी।मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक बयान के मुताबिक, प्रत्यर्पण इकाई के अधिकारियों ने भारत के एक प्रत्यर्पण वारंट पर माल्या को गिरफ्तार किया।