Ab Bolega India!

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी को राष्ट्रपति ने किया निलंबित

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी को राष्ट्रपति ने निलंबित कर दिया है।अब उनकी जगह प्रोफेसर पीसी जोशी प्रति कुलपति के रूप में काम संभालेंगे। शिक्षा मंत्रालय ने प्रो. त्यागी के खिलाफ अनियमितताओं की जांच के लिए कमेटी बनाई है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार पद के लिए दो नियुक्तियों को लेकर विवाद चल रहा था। प्रोफेसर योगेश त्यागी को 10 मार्च, 2016 को दिल्ली विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया था। शिक्षा मंत्रालय के एक आदेश के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।

उनके निलंबन आदेश में कहा गया है कि प्रोफेसर त्यागी कानून के अनुसार अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन करने में असफल रहे हैं और उनके कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण पद रिक्त हैं।

आदेश में कहा गया है कि कुलपति की सहायता व उनकी अनुपस्थिति में काम करने के लिए कानून में प्रति कुलपति की नियुक्ति का प्रावधान है, लेकिन यह पद भी 2016 से रिक्त चला आ रहा था। इसी वर्ष जून में मंत्रालय के दबाव के बाद इस पद पर प्रोफेसर पीसी जोशी की नियुक्ति की गई।

Exit mobile version