Ab Bolega India!

उपराष्ट्रपति एम वेकैंया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी संत-कवि रविदास जी को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति एम वेकैंया नायडू ने संत-कवि रविदास को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।नायडू ने ट्विटर पर लिखा महान कवि-संत गुरु रविदास जी को उनकी जयंती पर आज मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।

रविदास जी सार्वभौमिक भाईचारे में विश्वास करते थे और उन्होंने अपनी रचनाओं तथा शिक्षाओं से एकता का संदेश फैलाया है। आज जब हम उन्हें याद कर रहे हैं तो, उनकी शिक्षाओं का अनुसरण भी करें और संकल्प लें कि उनके दिखाए गए मार्ग पर चलेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सदियों पहले संत रविदास द्वारा समानता, सद्भावना और करूणा पर दिया गया संदेश देश के लोगों को पीढियों तक प्रेरित करेगा।उन्होंने ट्वीट किया उन्हें (संत रविदास को) उनकी जंयती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।

Exit mobile version