राजस्थान राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के घोषित चार उम्मीदवार ने सोमवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किये.राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के घोषित चार उम्मीदवार केन्द्रीय शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, रामकुमार वर्मा और हषर्वर्धन सिंह ने सोमवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किये.
राज्यसभा निर्वाचन अधिकारी और राजस्थान विधान सभा के सचिव पृथ्वी राज ने यह जानकारी दी.इससे पहले नायडू को छोड़कर शेष तीनों सदस्यों ओम प्रकाश माथुर, रामकुमार वर्मा और हषर्वर्धन सिंह ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर जाकर भेंट की. राजे ने तीनों के तिलक लगाकर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने माला पहनाकर उनका मुंह मीठा करवाया और बधाई दी.
माथुर, वर्मा और सिंह ने एक साथ विधान सभा पहुंच कर नामांकन दाखिल किये, जबकि नायडू का विमान देरी से जयपुर पहुंचा, जिसके कुछ बाद उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.नामांकन दाखिले के वक्त मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, राजे मंत्रिमंडल के सदस्य एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी में सदैव कार्यकर्ता के रूप में काम किया है और आगे भी करता रहूंगा, क्योंकि कार्यकर्ता का पद हमेशा के लिए स्थायी होता है.उन्होंने राज्यसभा के लिए दूसरी बार उम्मीदवार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का आभार एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं उनकी अपेक्षा में खरा उतरने का प्रयास करूंगा.