Ab Bolega India!

आप नेता बंदना कुमारी ने दिया इस्तीफा

Vandana-Kumari

दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष आप नेता बंदना कुमारी ने अपना इस्तीफा दे दिया है। शालीमार बाग से विधायक कुमारी उपचुनाव के लिए अनविका मित्तल को उम्मीदवार बनाए जाने से नाखुश थीं। कुमारी का इस्तीफा दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को सौंपा गया है। वैसे परंपरा के अनुसार इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष के पास भेजना होता है।

कुमारी के इस्तीफे पर आप की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन उनके एक करीब सहयेागी ने कहा, ‘हां, उन्होंने अपना इस्तीफा दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिया है।’ एमसीडी के उपचनुाव में पांच सीटें जीतना आप के लिए उम्मीदों से कम था। इस चुनाव के बाद आप ने कहा था कि वह नतीजे को लेकर आत्ममंथन करेगी और विधायकों से हार के कारण जानेगी।

Exit mobile version