पूर्व सीएम हरीश रावत ने रविवार को पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के साथ जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती से मुलाकात की.रावत ने भाजपा, पीएम मोदी और अमित शाह पर तीखे वार किये. उन्होंने कहा की भाजपा ने जो पाप इस देवभूमि पर किया है उसके लिए उसे पश्चाताप यात्रा निकालनी चाहिए. उन्होंने कहा की सूबे में सबसे ज्यादा खनन पट्टे बहुगुणा और भाजपा सरकार ने दिए थे.
हरीश रावत ने कहा की उत्तराखंड ने दलबदल और राष्ट्रपति शासन लगाकर लोकतंत्र की हत्या का जो कुकृत्य किया है उसके लिए इन्हें देश की पवित्र नदियों में स्नान कर प्राश्चित यात्रा निकालनी चाहिए. पवित्र नदियों के जल में स्नान कर यात्रा निकालें.हम जनता और न्याय के देवता के समक्ष है.
रावत ने कहा की खनन के जितने पट्टे हैं उसमें से आधे पट्टे विजय बहुगुणा और भाजपा शासन में दिए गए है तो वे राज्य की जनता को बताएं की किसे दिए हैं.रावत ने भाजपा को घेरते हुए कहा की भाजपा कोई भी कुकृत्य और पाप कर सकती है. जब वे लोकतंत्र की हत्या कर सकते हैं तो वे कोई भी पापकर्म कर सकते हैं लेकिन अंत में ऐसे पापों की सजा भी मिलती है जनता उन्हें सजा देगी.