उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ी

harish-rawat

उत्तराखंड में एक नया स्टिंग सामने आया है। इस स्टिंग में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर विधायकों को 25-25 लाख रुपए देने का आरोप लगाया गया है। एक चैनल ने स्टिंग के इस वीडियो को जारी किया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कांग्रेस के बागी विधायक और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कांग्रेस के द्वाराहाट से विधायक मदन सिंह बिष्ट का स्टिंग करवाया है।गौरतलब है कि उत्तराखंड में 10 मई को शक्ति परीक्षण होना है और इस बीच इस स्टिंग के आने से उत्तराखंड में सियासत एक बार फिर गरमा गई है।

इससे पहले भी हरीश रावत का एक स्टिंग सामने आ चुका है। यह स्टिंग उन्‍हीं की पार्टी के बागी विधायक हरक सिंह रावत ने जारी किया था। इस स्टिंग के जरिए हरक सिंह ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रहे हैं।विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त से संबंधित स्टिंग ऑपरेशन केस में सीबीआई ने हरीश रावत को समन भेजा है।

इस मामले में रावत से पूछताछ की जाएगी। उत्तराखंड में इन दिनों जबर्दस्त राजनैतिक संकट गहराया हुआ है और राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है।कांग्रेस के बागी विधायकों ने दस दिन पहले रावत का एक स्टिंग ऑपरेशन जारी किया था जिसमें हरीश रावत को अपनी सरकार बचाने के लिए पैसों के लेन-देन की बातचीत करते हुए दिखाया गया था। इस वीडियो में हरीश रावत 5 करोड़ रुपए खुद से और 10 करोड़ रुपए किसी जरिए से दिलाने की बात कह रहे थे।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *