उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत उनके राज्य को केन्द्र द्वारा नजरअंदाज किये जाने के विरोध में गुरुवार को यहां एकदिवसीय भूख हड़ताल पर बैठेंगे। चुनाव आयोग द्वारा आज पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित होने के तुरंत बाद रावत अपने प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे।
इससे पहले उन्होंने भागीरथी पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र पर उत्तराखंड सरकार के मास्टरप्लान को खारिज करने के खिलाफ प्रदर्शन की योजना की घोषणा की थी।रावज की सरकार पिछले साल कुछ दिनों के लिए बर्ख्रास्तगी का सामना कर चुकी है। रावत का केंद्र से अक्सर टकराव होता रहा है।