Ab Bolega India!

रामपुर में महिला ने लगाया हलाला के नाम पर रेप का आरोप

बरेली की निदा खान का मामला अभी थमा भी नहीं था कि हलाला का एक और मामला पड़ोस के ही जिले रामपुर से आया है. जहां तीन तलाक की पीड़ित महिला को दोबारा निकाह करने का भरोसा दिलाकर पति और उसके परिवार वालों ने दूसरे व्यक्ति से उसका हलाला करवाया. लेकिन बाद में पति ने किसी और महिला से निकाह कर लिया.

इसके बाद पीड़िता के ससुरालवालों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया. पीड़िता ने हलाला के नाम पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए नौ लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है. इसमें पति, देवर और रिश्तेदार शामिल हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

 

मामला रामपुर के थाना अजीमनगर क्षेत्र का है. महिला के मुताबिक, उसका निकाह पांच साल पहले दौकपुरी टांडा गांव के रहने वाले मोहम्मद रिज़वान से हुई थी. जो हरिद्वार में बिरयानी की दुकान चलाता है. महिला ने बताया कि करीब चार साल तक वो उसके साथ रही, इस दौरान उसके दो बच्चे भी हुए और फिर अचानक उसके शौहर ने उसे बहाने से वापस रामपुर भेज दिया.

महिला कुछ समय ससुराल में रही. पीड़िता ने बताया कि कुछ माह पहले उसके पति ने किसी बात पर नाराज हो गया और फोन पर ही उसे तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर दिया. तीन तलाक की जानकारी गांव में फैली तो परिवार के लोगों में खलबली मच गई.

महिला को इद्दत, हलाला के बाद फिर इद्दत करने का फरमान सुनाया गया. इद्दत पूरी हुई तो ससुरालियों ने हलाला के नाम पर एक युवक से निकाह करा दिया. इसके बाद में युवक से तलाक दिलाकर महिला दोबारा इद्दत पर बैठ गई. द्दत पूरी होने पर वह पति से दोबारा निकाह के लिए गई तो पता चला कि उसने दूसरी शादी कर ली और दोबारा अपनाने से इंकार कर दिया. 

अब महिला न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. महिला का आरोप है कि हलाला के नाम पर युवक से निकाह करवाया गया. उस दौरान पति, देवर समेत सात रिश्तेदारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने अपने पति, ससुर, जेठ, देवर सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है.

महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी. जांच से असंतुष्ट महिला ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की तो उसकी जांच दूसरे थाने में सौंप दी गई. एसपी विपिन टाडा के मुताबिक, महिला की चिकित्सा जांच और न्यायालय में धारा 164 के बयान दर्ज करा दिए गये हैं.

Exit mobile version