Ab Bolega India!

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की यूपी में बस रैली शुरू

SoniaGandhi.jpg.image.975.5

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने अपना अभिनयान शुरू कर दिया है. इसी क्रम में कांग्रेस ने शनिवार को तीन दिन की बस यात्रा शुरू की.इस बस यात्रा को 27 साल यूपी बेहाल का नाम दिया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बस यात्रा को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय से रवाना किया.

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर इस बस में सवार हैं. ये बस प्रदेश के कई जिलों से होकर गुजरेगी. शनिवार को ये बस यात्रा दिल्ली, मोहननगर, गाजियाबाद, डासना, पिलखुआ, हापुड़, गजरौला, अमरोह और मुरादाबाद से गुजरेगी.

24 जुलाई को ये बस यात्रा रामपुर, बरेली, बिशालपुर और शाहजहांपुर से होकर गुजरेगी. वहीं 25 जुलाई को कांग्रेस की ये बस हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर से गुजरेगी.इस बस यात्रा के जरिये कांग्रेस कांग्रेस नेता बसपा, सपा और भाजपा शासन की नाकामियां लोगों को बताएंगे और पिछले 27 साल में यूपी की हुई बदहाली का प्रचार कर मतदाताओं को जागरूक करेंगे.

Exit mobile version