उत्तर प्रदेश पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़

vahan-chor

उत्तरप्रदेश पुलिस ने नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ किया.पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की आधा दर्जन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. पुलिस गिरोह में शामिल एक अन्य आरोपित की तलाश कर रही है.इंस्पेक्टर कैसरबाग आईपी सिंह ने बताया कि बुधवार रात उपनिरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी व चैम्पियन लाल टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे.

पुलिस ने बाइक सवार तीन संदिग्धों को रोका. गाड़ी के कागज मांगे तो वह सकपका गये. सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि बाइक चोरी की है.पूछताछ में तीनों ने अपना नाम ओम प्रकाश चौहान उर्फ रमेश निवासी कैसरगंज बहराइच, मनोज कुमार निषाद उर्फ जियालाल निवासी कन्दौली फखरपुर बहराइच व मुशीर अहमद निवासी अजीज नगर मड़ियांव बताया.

उनका कहना है कि पूछताछ के बाद आरोपितों ने साथी दूधनाथ का नाम बताया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मनोज के गोमतीनगर गुलाम हसन का पुरवा स्थित किराये के मकान पर छापा मारकर पांच अन्य बाइकें बरामद की. इंस्पेक्टर का कहना है कि गिरोह का सरगना ओम प्रकाश है.वह और मनोज 2014 में गोमतीनगर से बंदूक चोरी में जेल गये थे. बरामद बाइकों में मड़ियांव, गुडम्बा व विभूतिखंड की एक-एक हैं, जबकि तीन के बारे में पता किया जा रहा है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *