उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। मां की आंखें पल-पल बेटे के इंतजार को निहारती रही।उत्तराखंड का बेटा व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैत्तृक गांव पहुंचे।
पंचूर में बैठी मां को जैसे पता लगा कि उनका बेटा उत्तराखंड में उनसे मिलने आ रहा है तो मां की ऑखें भर आयीं।मंगलवार को जब यूपी के सीएम अपने मां से मिलने आये तो मां ने एक सादगी के साथ अपने लाल को गले से लगाकर खूब स्नेह दिया।मां के स्नेह को देखकर योगी की आंखें भर आयीं और वह अपनी मां को निहारते रहे।
उल्लेखनीय है कि योगी इससे पहले 2017 में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने घर आए थे। तब वो सिर्फ गोरखपुर के एक सांसद थे। इसके कुछ माह बाद ही वह यूपी के सीएम बन गए।बड़ी जिम्मेदारी मिलने के कारण योगी अपने गांव नहीं आ पाए थे। इस बीच 2020 में उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट का भी निधन हो गया। योगी फिर भी अपने गांव नहीं आ पाए।