वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने नियमों में ढील देते हुए रक्षा क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई की इजाजत देने के मोदी सरकार के फैसले की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री अमेरिका के दबाव में काम कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी इसका संसद में विरोध करेगी उन्होंने यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि कांग्रेस सरकार ने रक्षा क्षेत्र में एफडीआई की इस शर्त के साथ इजाजत दी थी कि यह अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के लिए होगी लेकिन मौजूदा सरकार ने शर्तों में ढील दे दी।
प्रधानमंत्री अमेरिका के दबाव में काम कर रहे हैं। यह देश के हित में नहीं है और कांग्रेस संसद में इसका विरोध करेगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं।