दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में कुछ लोगों ने जिस 25 वर्षीय अमेरिकी नागरिक से कथित सामूहिक बलात्कार किया था, उससे दिल्ली पुलिस ने घटनाक्रम जानने के लिए वीरवार को पूछताछ की.वह जांच में शामिल होने के लिए कुछ दिन पहले यहां पहुंची और कल उनकी मेडिकल जांच की गई. सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उनका बयान भी दर्ज किया गया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच टीम ने शिकायत में मौजूद अंतरालों को भरने और मामले को मजबूत करने के लिए उनसे पूछताछ की.गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह जांच से संतुष्ट नहीं हैं और आरोपी की पहचान के लिए भारत आने को तैयार हैं.