पाकिस्तान की फायरिंग का इंडियन आर्मी दे रही है माकूल जवाब

पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग (सीजफायर वॉयलेशन) का भारत ने करारा जवाब दिया है। बीएसएफ ने बताया कि जवानों ने जम्मू रीजन में पाकिस्तान की कई फायरिंग पोजिशन को तबाह किया। यहां से पाक रेंजर्स के लिए गोला-बारूद और फ्यूल सप्लाई हो रहा था। बीएसएफ ने इस कार्रवाई के दो छोटे-छोटे वीडियो भी जारी किए हैं।

19 जनवरी तक बीएसएफ 9 हजार मोर्टार दाग चुकी है। बता दें कि पाकिस्तान 18 जनवरी की सुबह से भारतीय इलाके में फायरिंग कर रहा है।बीएसएफ के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि हमारे जवान पाकिस्तानी फोर्स की ओर से जारी फायरिंग का करारा जवाब दे रही है। जम्मू इलाके में इंटरनेशनल बॉर्डर से सटी दुश्मन की कई चौकियां और हथियारों के जखीरे तबाह हुए हैं।

एक सीनियर अफसर के मुताबिक, जम्मू में 190 किलोमीटर लंबी इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे इलाके में तनाव है। पाकिस्तान यहां भारी हथियारों से रिहायशी इलाकों में गोलाबारी कर रहा है। बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स ने पिछले 4 दिनों में (19 जनवरी तक) 9000 मोर्टार शेल फायर किए हैं।पाकिस्तान की फायरिंग में जम्मू रीजन में 12 लोगों की जान गई है, जिनमें 5 जवान भी शामिल हैं।

करीब 60 जख्मी हुए हैं। यहां स्कूल बंद हैं।जम्मू इलाके की सभी सीमा चौकियों को अगले हफ्ते तक हाई अलर्ट पर रखा गया है। मकवाल और कनाचक के पास एक ‘चिकन नेक’ इलाका हमारी पहुंच से दूर है। पाकिस्तान ने यहां भी गोले बरसाए हैं। घुसपैठ रोकने के लिए हो रही गश्त भी फिलहाल बंद की गई है।

बीएसएफ के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी से कहा कि फायरिंग वाले इलाकों में जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स और आर्मी के सीनियर अफसरों का मूवमेंट भी देखा गया। जहां तक समझ हम पा रहे हैं, उनके दौरे अपने जवानों का हौंसला बढ़ाने के लिए हो सकते हैं। यहां उन्हें भारत की ओर से करारा जवाब मिला है। कई पाकिस्तानी जवानों को नुकसान पहुंचा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसएफ और आर्मी की जवाबी फायरिंग में शुक्रवार को पाकिस्तान के चार सैनिक (रेंजर्स) मारे गए। इसके अलावा वहां की आर्मी का पेट्रोलियम डिपो भी तबाह किया गया।रविवार तक पाकिस्तानी रेंजर्स ने फ्लैग मीटिंग करने से भी इनकार कर दिया था। बीएसएफ के डारेक्टर जनरल केके शर्मा ने पिछले हफ्ते ही बॉर्डर पोस्ट का दौरा किया था।

26 जनवरी के आसपास वह फिर यहां पहुंच सकते हैं।पाकिस्तान ने रविवार रात से सोमवार सुबह तक जम्मू और राजौरी में इंटरनेशनल बॉर्डर पर फायरिंग की। इसके पहले शनिवार देर रात से रविवार शाम तक फायरिंग नहीं हुई थी।

बीएसएफ के एक अफसर ने बताया कि परगल, माथ, आरएस पुरा, भवानी, कराली, साद, शेर माकेरी, अर्निया और रामगढ़ इलाके में फायरिंग हुई। यह सोमवार सुबह करीब 6 बजे तक चली।फायरिंग से प्रभावित बॉर्डर से सटे इलाकों के करीब 40 हजार लोगों को निकालकर शेल्टर होम और दूसरी महफूज जगहों पर शिफ्ट किया गया है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *