Ab Bolega India!

उरी हमले पर गृहमंत्री राजनाथ ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

rajnath-singh

उरी सेक्टर में सेना के शिविर पर हुये आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा और इस संबंध में आगे की रणनीति तय करने के लिये गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलायी है.सेना की 12वीं ब्रिगेड के मुख्यालय में रविवार को हुए आतंकवादी हमले में 20 जवान शहीद हो गये है. इस हमले के दौरान सेना की जवाबी कार्रवाई में सभी चार आतंकवादी मारे गये थे. 

सिंह के आवास पर सुबह दस बजे होने वाले इस बैठक में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव महर्षि, रक्षा सचिव, खुफिया एजेंसियों के प्रमुख तथा रक्षा और गृह मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.बैठक में इस हमले से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जायेगा.

इसके बाद सिंह इस बैठक में तैयार की गयी कार्य योजना से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवगत करायेंगे.इस हमले को लेकर देश में रोष और गुस्से का माहौल है. लोग चाहते हैं कि सरकार इस बार आतंकवादियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करे. श्री मोदी ने भी देश को विश्वास दिलाया है कि इस हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.

इससे पहले सिंह ने अपनी प्रस्तावित रूस और अमेरिका यात्रा टाल दी. सिंह ने कहा, जम्मू कश्मीर की स्थिति को ध्यान रखते हुए तथा उरी में आतंकवादी हमले को देखते हुए मैंने रूस और अमेरिका की यात्राएं टाल दी है.उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की स्थिति पर बारीकी से नजर रखने के लिए गृह सचिव और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.

Exit mobile version