योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे पर 20,000 रुपये के इनाम का ऐलान किया है।दीप प्रकाश दुबे 3 जुलाई से फरार है जब कानपुर के बिकरू गांव में सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया था जिसमें दुबे व उसकी गैंग द्वारा आठ पुलिकर्मियों की गोली मारकर हत्या की गई थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दीप प्रकाश दुबे अपने भाई की गतिविधियों से वाकिफ था और उसके गैरकानूनी कामों में शामिल था।लखनऊ के कृष्णा नगर में अपने परिवार के साथ रहने वाला दीप प्रकाश गोलीकांड के दिन से ही फरार है।
एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा अगर दीप प्रकाश हमारे हाथ लगता है, तो हम उससे गतिविधियों, विकास दुबे के लिंक और शूटआउट के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।