उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, इनमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हैं.इस सूची में फिल्म अभिनेत्री नगमा समेत सात महिलाएं हैं. कुल 40 स्टार प्रचारकों की सूची में अनुभवी और युवा नेताओं के बीच सामंजस्य बनाने का प्रयास किया गया है.
भाजपा पहले ही 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर चुकी है. सूची में गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, कमलनाथ, राजबब्बर, जर्नादन द्विवेदी, प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, निर्मल खत्री, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मनीष तिवारी, राजीव शुक्ला और संजय सिंह प्रमुख हैं.कांग्रेस ने सात महिलाओं को भी प्रमुख प्रचारक बनाया है.