उत्तर प्रदेश की जौनपुर की एक अदालत ने दलित युवती से दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा सुनायी.अभियोजन पक्ष ने गुरुवार को बताया कि सिकरारा थानाक्षेत्र के एक गांव में दलित युवती से बलात्कार करने वाले रिंकू को स्थानीय अदालत ने आजीवन कारावास और 20 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनायी है.अभियोजन पक्ष के मुताबिक बलात्कार की घटना 31 अक्टूबर 2014 की है. अदालत ने रिंकू को दोषी करार दिया.