Ab Bolega India!

सूखे की हालत पर PM मोदी से मिले CM अखिलेश

modi-and-akhilesh

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से सूखा पीड़ितों को राहत देने और बुन्देलखंड में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए दस हजार पानी के टैंकर भेजने के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की.अखिलेश यादव सुबह प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और उन्हें राज्य में सूखे से उत्पन्न स्थिति के साथ ही बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान और बुंदेलखंड में पेयजल की समस्या की जानकारी दी.

उनके साथ राज्य के मुख्य सचिव आलोक रंजन भी मौजूद थे. दोनों नेताओं के साथ करीब दो घंटे तक बैठक चली जिसमें राज्य की स्थिति पर व्यापक रूप से विचार विमर्श किया गया.मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास के बाहर पत्रकारों को बताया कि उन्होंने मोदी से सूखे की स्थिति से निपटने के लिए मिलजुल कर काम करने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही बुंदेलखंड में सूखे की भयावह स्थिति से निपटने के लिए तत्काल आर्थिक मदद देने की मांग की गयी.

Exit mobile version