गाजियाबाद से सांसद वी. के. सिंह ने भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया पर हथियार लेकर आए हमलावरों द्वारा हाल ही में किए गए हमले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.सोमवार को गाजियाबाद में अपने आवास पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, सच्चाई सामने लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए.
सिंह ने दावा किया कि मामले की जांच को लेकर राज्य पुलिस पर दबाव है.राज्य में दिनों-दिन कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने का दावा करते हुए विदेश राज्यमंत्री ने कहा, सिर्फ सीबीआई ही घटना के पीछे वास्तविक दोषियों का पता लगा सकती है.
गौरतलब है कि अज्ञात हमलावरों ने गुरुवार की रात तेवतिया के वाहन पर गोलियां चलायी थीं. तेवतियां को छह गोलियां लगी थीं, और फिलहाल वह अस्पताल में हैं.