केन्द्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह का अखिलेश सरकार पर निशाना

Giriraj-Singh

केन्द्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने आज उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार पर सूबे को ‘आतंकवाद की नर्सरी’ बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान की हरकतें और बोल पाकिस्तान परस्त होते हैं लेकिन वोट खिसकने के मुगालते में सपा सरकार खान से डरती है। सिंह ने सिकन्दरपुर में संवाददाताओं से बातचीत में सपा पर आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार ने उत्तर प्रदेश को आतंकवादियों की नर्सरी बना दिया है।

यहां दहशतगर्दी को फलने-फूलने का मौका दिया जाता है। राज्यपाल राम नाईक के प्रति तल्ख टिप्पणी करके मुश्किल में घिरे प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री आजम खान के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि खान मानसिक दिवालियापन के शिकार हैं। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दूसरे लोगों पर उंगली उठाते हैं लेकिन जबान और हरकतें पाकिस्तान परस्त होती हैं। उन्हें मुल्क के संविधान पर भरोसा नहीं है।

सिंह ने कहा कि दादरी काण्ड के वक्त इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाने का बयान देने के बाद ही खान को बख्रास्त कर देना चाहिये था, लेकिन वोट की राजनीति के कारण सपा सरकार खान से डरती है। केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री ने केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के मामले में पार्टी पर लग रहे आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अरणाचल प्रदेश के मामले में भी भाजपा पर आरोप लगाये गये थे लेकिन बाद में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। उत्तराखण्ड में भाजपा पारदर्शिता के साथ राजनीति में है।

अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान देने वाले भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर अनुशासनहीनता के मामले में कार्रवाई की सम्भावना के बारे में पूछे गये सवाल पर सिंह ने कहा कि भाजपा व्यक्तिवादी नहीं बल्कि संगठन की पार्टी है। इस मामले में पार्टी के मंच पर फैसला होगा। पार्टी सही समय पर कार्रवाई करेगी। ‘भारत माता की जय’ बोलने को कर्तव्य से जुड़ा मामला बताते हुए सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति यह नारा नहीं लगाता है, उसे देश की जनता देखेगी।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *