Ab Bolega India!

तमिलनाडु के राजनीतिक घटनाक्रम पर बोले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि तमिलनाडु का राजनीतिक घटनाक्रम और वी शशिकला के नये मुख्यमंत्री बनने के विरोध जैसी घटनायें अन्ना द्रमुक का आंतरिक मामला है और केंद्र तथा भारतीय जनता पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं है.सिंह ने एक टीवी चैनल को बताया यह अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम(अन्ना द्रमुक) का आंतरिक मामला है, हमारा इससे कोई लेना देना नहीं है और न ही इस घटनाक्रम पर कुछ कहना है.

सिंह ने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में अंतिम निर्णय लेने के लिये केवल राज्यपाल को ही संवैधानिक शक्तियां हासिल है.केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा मेरा काम राज्यपाल को टेलीफोन करके उन्हें कुछ बताना नहीं है, आप ने इस मुख्यमंत्री को शपथ दिलायी है या आपने उस मुख्यमंत्री को शपथ नहीं दिलायी है. ऐसा कोई भी सवाल नहीं उठता है.

गौरतलब है कि एक राजनीतिक घटनाक्रम में तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा है कि उन्हें इस्तीफा देने के लिये मजबूर किया गया है ताकि शशिकला के पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने का मार्ग प्रशस्त हो सके. 

Exit mobile version