सभी यूनिवर्सटीज और एजुकेशन इंस्टीटयूट्स में अब एडमिशन प्रोसेस ऑनलाइन होगी। यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमीशन (यूजीसी) ने इसके ऑर्डर दिए हैं। जून-जुलाई 2016 के एजुकेशनल सेशन एडमिशन प्रोसेस को पूरी तरह से ऑनलाइन हो सकती है। यूजीसी ने तैयारी शुरू कर दी है।यूजीसी चेयरमैन वेद प्रकाश ने सभी यूनिवर्सटीज और एजुकेशन इंस्टीटयूट्स को भेजे सर्कुलर में कहा कि अगले साल जनवरी में होने वाली मीटिंग में ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस का रिव्यू भी किया जाएगा।
ऑनलाइन प्रोसेस से एडमिशन में ट्रांसपेरेंसी आएगी।पेरेंट्स और स्टूडेंट्स को एडमिशन लेने में आसानी होगी। इसके अलावा पसंदीदा सबजेक्ट चुनने में भी हेल्प मिलेगी।इससे इंस्टीटयूट्स बेहतर ढंग से और तेजी से काम कर पाएंगे।अभी कई यूनिवर्सिटीज में ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस लागू तो यह लेकिन वह कम है।अब जरूरत है कि एडमिशन प्रोसेस को पूरा तरह ऑनलाइन कर दिया जाए।
सभी यूनिवर्सिटीज और इंस्टीटयूट इस बारे में वे जल्द से जल्द जरूरी कदम उठाकर एक प्लान तैयार करें।उन्होंने ऑनलाइन सिस्टम शुरू कर चुके इंस्टीटयूट से यूज किए जा रहे सॉफ्टवेयर का ब्यौरा भी मांगा है, ताकि उसे उनको दिया जा सके, जो अभी तक ऑफलाइन एडमिशन दे रहे हैं।
यूजीसी के मुताबिक, देश में 757 यूनिवर्सिटीज हैं, लेकिन इनमें से 15 से 16% यूनिवर्सिटीज में ही एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन हो पाई है।जबकि करीब 30 % यूनिवर्सिटीज में पार्शली ऑनलाइन प्रोसेस शुरू हो पाई है।बाकी में अभी भी फार्म भरकर एडमिशन हो रहे हैं।