भारतीय वायुसेना का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर आज 6 खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर्स को लेकर दुबई से पश्चिम बंगाल के पानागढ़ पहुंचेगा. अधिकारियों ने ये जानकारी दी. बता दें कि लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के चलते देशभर में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है.
बीते हफ्ते वायुसेना के विमानों ने 4 ऑक्सीजन कंटेनर्स सिंगापुर से पानागढ़ पहुंचाए थे. इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना के C-17, C-130J, IL-76, An-32, Chinook और Mi-17 हेलिकॉप्टर ने हिस्सा लिया था.
इसके अलावा यूनाइटेड किंगडम से मेडिकल सप्लाई मंगलवार को भारत पहुंची. 100 वेंटिलेटर और 95 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेकर विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. देश में लगातार कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ रही है.
अभी भी हर दिन तीन लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. भारत में बीते 24 घंटे के दौरान 3,23,144 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इन्हीं 24 घंटों के दौरान 2,700 से ज्यादा मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई.
बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में जहां 3,23,144 लोग कोरोना की चपेट में आए, वहीं इन्हीं 24 घंटों के दौरान 2,51,827 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए. कोरोना के कारण बीते 24 घंटे में 2,771 लोगों की मौत हो गई.
अकेले दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 380 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी तक देशभर में कुल 1,76,36,307 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
कोरोना पॉजिटिव हुए इन लोगों में से 1,45,56,209 कोरोना वायरस को हराकर अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अभी तक कोरोना वायरस के कारण 1,97,894 की मौत हुई है. फिलहाल पूरे देश में कोरोना के 28,82,204 एक्टिव केस हैं.