बिहार में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी.पुलिस सूत्रों ने बताया कि विक्रम थाना क्षेत्र के कटारी गांव के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल से जा रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी.दुर्घटना में एक बच्चे की मौके मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये.
मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के मझनपुरा टोला निवासी कृष्णा दास के पुत्र पप्पू कुमार (8) के रुप में की गयी है. घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. बच्चे की हुयी मौत से उग्र स्थानीय लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और दुल्हिन बाजार- शहर रामपुर मार्ग को जाम कर दिया.
पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम समाप्त करा दिया है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.वहीं अगमकुंआ थाना क्षेा के बड़ी पहाड़ी के निकट अज्ञात वाहन से कुचलकर एक महिला की मौत हो गयी . इस घटना के विरोध में उग्र लोगों ने जमकर बवाल काटा और राष्ट्रीय उच्च पथ 30 को जाम कर दिया है.