जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री को पुलिस ने जब्त कर लिया।पुलिस ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर, सेना के 53 राष्ट्रीय राइफल्स और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के 43 वें बटालियन के साथ बडगाम पुलिस ने दो आतंकवादी सहयोगियों को लालू शेषगिरी, हैदरपोरा में एक संयुक्त अभियान में पकड़ा।
आतंकी सहयोगी की पहचान अकीब अहमद वानी, लालू शेषगिरी, हैदरपोरा, और आदिल मंजूर मीर निवासी नादिरगुंड हुमहामा के रूप में की गई है।पुलिस ने कहा प्रारंभिक जांच के दौरान, यह पता चला कि दोनों गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी बडगाम के हैदरपोरा और हमहामा इलाके में लश्कर के सक्रिय आतंकवादियों को आश्रय, रसद और अन्य सामग्री सहायता प्रदान कर रहे थे। वे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पीओके-आधारित आतंकी कमांडर के संपर्क में भी थे।