बारामूला जिले से सुरक्षा बलों ने आज दो आतंकियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार और कारतूस बरामद किये।सेना के एक प्रवक्ता ने बताया आज सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान में पट्टन में दो स्थानीय आतंकियों को पकड़ा।उन्होंने बताया पट्टन के वुसूनखुई के निकट संदिग्ध आतंकियों की गतिविधियों के बारे में खास सूचना के आधार पर गिरफ्तारियां की गयी।
गिरफ्तार किये गए आतंकियों की पहचान शौकत अहमद गनई (26) और परवेज अहमद मीर (34) के तौर पर हुयी है। दोनों निकटवर्ती अंदरगाम गांव के रहने वाले हैं।प्रवक्ता ने बताया इन आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्रेनेड लांचर और अन्य सामग्री बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि इन आतंकियों के पास से सेना और पुलिसकर्मियों की वर्दी भी मिली जिससे सुरक्षा बलों के नाम पर लोगों को आतंकित करने के आतंकी मंसूबे का पर्दाफाश हुआ।