महिला के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी नौ महीने की बच्ची की हत्या के नौ दिन बाद पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया. महिला से बलात्कार के दौरान आरोपियों ने बच्ची को रोना बंद करवाने के लिए उसे फुटपाथ पर पटक दिया था.
गुड़गांव के पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने कहा, योगेन्द्र को गुड़गांव में उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अमित को कुछ घंटे बाद शहर से गिरफ्तार कर लिया गया और उनका साथी जयकेश अभी फरार हैं.
पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने में पुलिस की ओर से लापरवाही बरते जाने को स्वीकार करते हुए खिरवार ने कहा कि एक महिला सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस आयुक्त ने कहा कि तीनों आरोपी हाल ही में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गुड़गांव आये थे.
पुलिस ने मानेसर के औद्योगिक क्षेत्र में 29 मई को हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के घटनाक्रम को जोड़ा और स्वीकार किया कि जांच में गलती हुई है. गुड़गांव के मिलेनियम टाउन से कुछ ही दूरी पर हुई चार घंटे की इस भयानक घटना के बारे में 23 वर्षीय पीड़िता ने संवाददाताओं से बात की.