बेटे ने दो लाख 10 हजार रुपयों के लिए अपने बाप की हत्या करने की सुपारी थी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीते 30 मई को बेटे ने बाप की हत्या करवाई थी। आरोपी बेटे के साथ अन्य चार आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं।मंगलवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी बेटे ब्रजेश वर्मा ने बताया कि उसने दो लाख 10 हजार रुपयों के लिए अपने पिता राम करन वर्मा की हत्या करने की सुपारी दी थी। 30 मई को भाड़े के हत्यारों सदानंद और गजारी वर्मा ने बांके से राम करन की हत्या कर दी। इस हत्या में गांव के प्रधान मनोज कुमार उर्फ मनोहर गौतम को भी शामिल किया गया था। ऐसा इसलिए किया गया ताकि पुलिस को कोई शक नहीं हो।
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आरोपी बेटा ब्रजेश अपने पिता से मोटी रकम की डिमांड कर रहा था। पिता द्वारा रकम देने से कई बार इनकार किया गया। इस बात से गुस्साए बेटे ने अपने पिता को ही मौत के घाट उतारने की साजिश रच दी। हत्या में धारदार बांके का इस्तेमाल किया गया था।