आज राज्यसभा में तीन तलाक बिल और नागरिकता संशोधन बिल पर जमकर हंगामा हो सकता है. आज एनडीए सरकार के कार्यकाल के आखिरी संसद सत्र का आखिरी दिन है, ऐसे में मोदी सरकार की कोशिश रहेगी कि राज्य सभा में तीन तलाक बिल पास हो जाए.
वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों में जारी विरोध के बीच आज राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल भी पेश किया जा सकता है. दूसरी तरफ राफेल डील पर कैग की रिपोर्ट पेश कर सकती है.वहीं दूसरी तरफ, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज प्रयागराज कुंभ जाएंगे.
सुबह 11 बजे विशेष विमान से बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या उनका स्वागत करेंगे. प्रियंका गांधी के तूफानी रोड शो के बाद अब सबकी नजरें बीजेपी की तरफ हैं कि उसका अगला दांव क्या होगा?
ऐसे में अमित शाह का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है.कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से एक बार फिर आज ईडी पूछताछ करेगी. ईडी के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा ने पूछताछ के दौरान सभी सवालों का सही जवाब दिया लेकिन पूछताछ अभी जारी रहेगी.
ईडी ने वाड्रा को बुधवार सुबह फिर से दफ्तर बुलाया है. उन्हें सुबह 10.30 बजे ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होना है.कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज उत्तर प्रदेश के रौरे पर रहेंगी. वो बाराबंकी, कैसरगंज, बहराइच, बांसगांव, देवरिया, डुमरियागंज, कुशीनगर, संत कबीरनगर, महाराजगंज, फैजाबाद, श्रावस्ती, गोण्डा और बस्ती में नेताओं और कार्यकतार्ओं से मिलेंगी.