नोटबंदी के कारण तीन दिनों तक धरना देने के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे।तृणमूल कांग्रेस के सांसद मोदी सरकार के नोटबंदी के निर्णय और कथित रोजवैली चिटफंड घोटाले में पार्टी सांसदों को गिरफ्तार किये जाने के विरोध में नौ जनवरी से ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि हमारे खिलाफ राजनीतिक दुर्भावना से काम किया जा रहा है क्योंकि हम मोदी सरकार की नोटबंदी पहल का विरोध कर रहे हैं। हम कल दोपहर बाद दो बजे राष्ट्रपति से मिलने जायेंगे।