श्रीनगर में तड़के भूकंप के मध्यम झटके महसूस किये गये.मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 आंकी गयी. यह झटके तड़के चार बजकर 49 मिनट पर कुछ सेकंड के लिए महसूस किये गये.उन्होंने बताया कि इस भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान में हिंदूकुश पर्वत के निकट था.
अभी तक भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल की क्षति की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गये. स्थानीय मीडिया ने विशेषज्ञों के हवाले से रिपोर्ट दिया कि इस हिमालयी क्षेत्र सहित जम्मू और कश्मीर में आठ से अधिक की तीव्रता वाला भूकंप आने की आशंका है.
इस बीच पाकिस्तान के लाहौर, फैसलाबाद, ननकाना साहिब, सरगोधा, सियालकोट, शेखपुरा और पंजाब के अन्य हिस्सों में भी आज भूकंप के झटके महसूस किये गये. पाकिस्तानी मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4. 1 आंकी गयी.