Ab Bolega India!

बिहार में 2 IAS अफसर सहित 10 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

बिहार में दो आईएएस अफसरों सहित बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.आईएएस अधिकारी राम अनुग्रह नारायण सिंह को PHED का संयुक्त सचिव बनाया गया है.

इसके अलावा भारतीय तकनीक सेवा के अरविन्द कुमार चौधरी को सूचना प्रावैधिकी में विशेष सचिव के रूप में तैनात किया गया है. इसके अलावा बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों का तबादला किया गया है.

इन अधिकारियों का हुआ है ट्रांसफर :- 

• बिप्रसे के अफसर पुरुषोत्तम पासवान को राज्य निर्वाचन प्राधिकार में सचिव बनाया गया है.

• अनिल कुमार को जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सारण बनाया गया है.

• रजनीश कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव बनाया गया है

• नूर अहमद शिवली को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, हथुआ नियुक्त किया गया है.

• सुनील दत्त को वरीय उप समाहर्ता, शिवहर बनाया गया है

• प्रवीण कुमार गुप्ता को राज्यपाल सचिवालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है.

• अशोक कुमार अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बगहा बनाया गया है,

• सुबिर रंजन अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मधेपुरा बनाया गया है.

• श्रेया कश्यप अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जहानाबाद नियुक्त किया गया है.

• पूजा कुमारी को वरीय उप समाहर्ता भोजपुर भेजा गया है.

Exit mobile version