बिहार में नई सरकार बनने के तीन महीने बाद आज पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं. इस कैबिनेट विस्तार में बीजेपी के 9 और जेडीयू के 8 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
बीजेपी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना. उन्होंने बिहार सरकार के बीजेपी कोटे से बने मंत्रियों को कम अनुभवी बताया है. ज्ञानू ने कहा कि अगड़ी जाति का कैबिनेट विस्तार में ख्याल नहीं रखा जा रहा है.
बिहार प्रदेश से लेकर केंद्र तक कुछ खास जाति के लोगों का प्रभाव इस पार्टी पर है. वैश्य और यादव को तहजीब दी जा रही है. ज्ञानू ने कहा कि बीजेपी में नाराज 12 से 13 विधायक उनके संपर्क में हैं.
जानकारी के अनुसार, मंत्रियों के शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, मंगल पांडेय, पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी सहित तमाम नेता मौजूद रहेंगे.
मंत्रिमंडल विस्तार से पहले आज बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पटना पहुंच गए. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी शाहनवाज हुसैन भी मौजूद रहे.
सूत्रों के अनुसार, शाहनवाज हुसैन भी नीतीश कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं और उन्हें सरकार में बड़ा मंत्रालय भी मिलने की संभावना है. जेडीयू से 8 नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है. जिन नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है. उनके नाम इस प्रकार है।
1:- श्रवण कुमार,
2:- संजय झा,
3:- जयंत राज,
4:- मदन सहनी
5:- जमा खान
6:- सुमित सिंह
7:- लेशी सिंह
8:- सुनील कुमार
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी से जिन नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है। उनके नाम इस प्रकार है।
1:- प्रमोद कुमार
2:- आलोक रंजन
3:- नितिन नवीन
4:- नीरज बबलू
5:- नरायण साह
6:- शहनवाज हुसैन
7:- सुभाष सिंह
8:- सम्राट चौधरी
9:- जनक राम
बिहार में आज नीतीश कुमार सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, कुल 17 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. राज्यपाल फागु चौहान दोपहर साढ़े बारह बजे राजभवन में मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.