आज डीजल के रेट में चौथी बार बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही आज यानी पेट्रोल भी महंगा हो गया है.पेट्रोलियम कंपनियों ने डीजल में आज सीधे 25 पैसों की बढ़ोतरी की है. वहीं, पेट्रोल 20 से 22 पैसों तक महंगा हुआ है. बता दें पेट्रोल के दामों में लगभग दो महीनों बाद बढ़ोतरी हुई है.
वहीं, पेट्रोल देशभर के शहरों में 20 से 22 पैसों तक महंगा हुआ है. पेट्रोल के दामों में लगभग दो महीनों बाद बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि इसके पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 24, 26 और 27 सितंबर को भी डीजल के दाम बढ़ाए थे.
दिल्ली
पेट्रोल-101.39 प्रति लीटर
डीजल -89.57 प्रति लीटर
मुंबई
पेट्रोल-107.47 प्रति लीटर
डीजल -97.21 प्रति लीटर
कोलकाता
पेट्रोल-101.87 प्रति लीटर
डीजल-92.62 प्रति लीटर
चेन्नई
पेट्रोल-99.15 रुपये प्रति लीटर
डीजल-94.17 प्रति लीटर
लखनऊ
पेट्रोल- 98.51 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 89.98 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु
पेट्रोल-104.92 प्रति लीटर
डीजल-95.06 प्रति लीटर
भोपाल
पेट्रोल-109.85 प्रति लीटर
डीजल-98.45 प्रति लीटर
चंडीगढ़
पेट्रोल-97.61 प्रति लीटर
डीजल-89.31 रुपये प्रति लीटर
तेल कंपनियों द्वारा इस कटौती के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई हैं. देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं और कई शहरों में तो डीजल भी 100 रुपये से ज्यादा में बिक रहा है.
मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है.ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं.
दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं.
इंडियन ऑयल भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं.
वहीं हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं.
पेट्रोल की कीमतों में 60 फीसदी हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 फीसदी होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.