आज यानी 13 अगस्त से कर्मचारी चयन आयोग की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2020 टियर-1 शुरू होगी. देश के विभिन्न शहरों में ये परीक्षा 24 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. सीजीएल टीयर वन की परीक्षा 13, 16, 17, 18, 20, 23 और 24 अगस्त को होगी.
बिहार के 17 शहरों में तीन पालियों में परीक्षा होगी और इसमें बिहार के करीब पांच लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे.बता दें कि ये परीक्षा एक घंटे की होगी, जो सुबह 9 से 10, दोपहर 12 से 1 और 3 से 4 बजे के मध्य होगी.
इसमें देशभर के 19,93,680 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जिनमें मध्य क्षेत्रीय कार्यालय के 4,65,430 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. सीजीएलई-2020 टियर-1 के अभ्यर्थी अपनी परीक्षा के तीन दिन पहले वेबसाइट : ssc-cr.org से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
महत्वपूर्ण जानकारी:- • अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.
• परीक्षा से 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे.
• अभ्यर्थियों को मूल फोटो आइडी के साथ आना होगा, उसमें जन्मतिथि भी होनी चाहिए.
• आइडी की जन्मतिथि आवेदन पत्र में दर्ज जन्मतिथि से मेल खानी चाहिए.
पटना, आरा, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फपुर, पुर्णिया, आगरा, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, वाराणसी के 71 केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं होंगी.