3 दिन तेज बारिश और तूफान के अलर्ट के बाद रात 11:20 के करीब तूफान दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में दस्तक दी। दिल्ली समेत एनसीआर और दूसरे इलाकों में धूल भरी आंधी के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी घट गई है। गुड़गांव समेत कई इलाकों में बिजली भी कटने की जानकारी सामने आई है।
शाम को राजस्थान के बीकानेर में फिर धूल का बवंडर आया। इसके असर से झुंझुनूं और सीकर में तेज आंधी चली और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।राजस्थान के बीकानेर में खाजूवाला से सटे बार्डर इलाके से शाम को करीब पांच बजे अचानक बवंडर उठा और देखते ही देखते पूरे कस्बे को धूल से पाट दिया। कुछ देर बाद बिल्कुल अंधेरा हो गया।
पाकिस्तान की ओर से उठा यह बवंडर साेमवार शाम राजस्थान और फिर वहां से होते हुए देर रात दिल्ली-एनसीआर पहुंचा।70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं से दिल्ली में कई जगह पेड़ और खंभे गिरने की खबर है। मयूर विहार समेत कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई।बता दें कि 2 मई को उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत करीब 14 राज्यों में तेज आंधी-तूफान से 125 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 300 लोग जख्मी हुए थे।
हालांकि, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए तूफान के दोपहर तक दिल्ली पहुंचने की भविष्यवाणी की थी। दिल्ली-एनसीआर में रात को तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका जताई गई थी। इसे देखते हुए दिल्ली में मंगलवार दोपहर बाद के सभी स्कूलों में छुट्टी भी घोषित कर दी थी।
हरियाणा में दो दिन के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। वहीं, आपदा प्रबंधन ने मौसम विभाग को सुझाव दिया है कि मौसम में बदलाव की 3 घंटे पहले चेतावनी जारी करें।दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल, प. यूपी के हिस्सों में 50 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी।
पंजाब, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, प. मप्र में भी असर।राजस्थान में रेतीले तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके लिए एंबर कलर की चेतावनी जारी हुई है।मप्र के मुरैना में रविवार को आंधी के कारण मकान, दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई। 15 लोग जख्मी हुए हैं।
वहीं त्रिपुरा में मकान गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। राजस्थान के हनुमानगढ़ में भी एक व्यक्ति की मौत की खबर है।गर्मी के मौसम में यह बदलाव होता ही है। लेकिन इस बार पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) का असर बढ़ा है, हरियाणा के ऊपर हवा का दबाव बना हुआ है। तापमान सामान्य से ज्यादा है। ऊपरी हवा में नमी भी है।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ तूफान आने और भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी आ सकती है।अलर्ट को लेकर हरियाणा सरकार ने दो दिन के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं।
इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मौसम विभाग से इस बारे में जानकारी मांगी। पूछा कि आखिर किस तरह से हरियाणा सरकार को एडवाइजरी दी गई है कि स्कूल बंद करने पड़ रहे हैं। मौसम विभाग ने जवाब में कहा है कि ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है कि स्कूल बंद कर दिए जाएं।