यूपी के भदोही जिले में रात में दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। वहां महिला समेत एक बच्चे की मौत हो गई। इस घटना में 64 लोग झुलस गए जिनमें से अधिकतर महिलाएं और बच्चें हैं।मृतक की पहचान 12 वर्षीय अंकुश सोनी और 45 वर्षीय जया देवी के रूप में हुई है।
झुलसे लोगों में से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर वाराणसी ले जाया गया। अधिकारियों ने कहा कि उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।भदोही के जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने कहा कि प्रथम दृष्टया अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। घटना औराई थाने के पास एक पंडाल में हुई।
अधिकारी ने कहा आरती के समय एक घटना हुई, जो कि पीक टाइम था। पंडाल के अंदर लगभग 150 लोग थे। 30 से अधिक लोग झुलस गए, जिसके बाद कुछ को सूर्य ट्रॉमा सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोपीगंज और आनंद अस्पताल ले जाया गया।उन्होंने कहा आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है, हम अपनी तकनीकी टीम से मामले की पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने कहा पीड़ितों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में लाए जाने की सूचना मिलने के तुरंत बाद हमने पीड़ितों के परेशानी मुक्त परिवहन को सुनिश्चित करने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया।अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच हेतु एसआईटी टीम का गठन किया गया है जो इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
जांच टीम को पंडाल में हैलोजन के पास से आग लगने के साक्ष्य मिले हैं। आग किन वजहों से लगी इसकी जांच की जा रही है। डीएम ने कहा जो भी दोषी हैं उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।यूपी के सीएम योगी ने जांच के आदेश के साथ ही बेहतर इलाज का आदेश भी दिया।