उधमपुर में हुए आतंकवादी हमले के बाद पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद नावेद याकूब को शुक्रवार को पूछताछ के लिए कश्मीर लाया गया। जांच अधिकारी उन सभी जगहों पर जाने की तैयारी में हैं जिनके बारे में नावेद ने जम्मू में पूछताछ के दौरान बताया था। नावेद को सड़क के रास्ते कश्मीर लाया गया क्योंकि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका।
सूत्रों ने बताया कि 23 साल के नावेद को उन सभी जगहों पर ले जाया जाएगा जिनका जिक्र उसने पूछताछ के दौरान किया था। नावेद को बंधक बनाए गए तीन में से दो ग्रामीणों ने पकड़ा था।नावेद ने नोमान नाम के एक अन्य आतंकवादी के साथ मिलकर बीएसएफ के काफिले पर हमला बोला था जिसमें दो कांस्टेबल शहीद हो गए थे। बीएसएफ जवानों की जवाबी कार्रवाई में नोमान मारा गया था।
नावेद को मुठभेड़ की जगह के अलावा ‘टमाटर मोड़’ पर भी ले जाया गया जहां उसने मंगलवार की रात बिताई थी। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम से ट्रक में बैठकर वह ‘टमाटर मोड़’ पहुंचा था।केंद्र की ओर से अधिसूचना जारी करने के बाद एनआईए ने गुरुवार शाम इस मामले की जांच का जिम्मा संभाला था। एनआईए ऐसे सबूत हासिल करने की कोशिश करेगी जिसे पाकिस्तान को दिखाया जा सके।