हिमाचल प्रदेश में आज जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह के अलावा 13 राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे। इनके अलावा कई यूनियन मिनिस्टर्स और लालकृष्ण आडवाणी समेत बीजेपी के कई सीनियर लीडर भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री और अन्य राज्यों के सीएम-डिप्टी सीएम केंद्रीय मंत्रियों को लाने के लिए 325 गाड़ियों का इंतजाम किया गया है।जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के 13वें सीएम होंगे। बीजेपी ने असेंबली इलेक्शन में प्रेम कुमार धूमल को सीएम कैंडिडेट बनाया था, लेकिन वो चुनाव हार गए।
शिमला में इससे पहले किसी भी मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए इतना बड़ा इंतजाम कभी नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री और अन्य राज्यों के सीएम-डिप्टी सीएम केंद्रीय मंत्रियों को लाने के लिए 325 गाड़ियों का इंतजाम किया गया है।समारोह वाली जगह तक पहुंचाने के लिए सेक्रेटेरिएट की 252 और बाकी बोर्ड कॉर्पोरेशन्स से 73 गाड़ियां ली गई हैं।
मोदी और अमित शाह समेत अन्य के 14 हेलीकॉप्टर अनाडेल में उतरेंगे तो 3 चार्टड प्लेन जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर।पीएम के तीन हेलीकाप्टर अलग से होंगे। इन्हें लाने के लिए वीआईपी वाहनों आैर पंजाब के जैमर विशेष तौर पर लगाए गए हैं।