कोरोना की इस घडी में दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्‍लेन मदद का सामान लेकर पहुंचा भारत

कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्‍लेन मदद का सामान लेकर भारत आ गया है. यूनाइटेड किंगडम से आए इस प्‍लेन में 3 ऑक्सीजन जनरेटर और 1,000 वेंटिलेटर आए हैं. यह विमान आज दिल्ली में लैंड हुआ है.

प्‍लेन कुल 35 टन चिकित्सा उपकरण लेकर आया है. इसमें 18 टन के 3 ऑक्सीजन जेनरेटर और 1ृ000 वेंटिलेटर हैं. इन ऑक्सीजन जनरेटर की क्षमता इतनी है कि वे एक मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकते हैं.

ऐसे में यह ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे भारत की परेशानी को काफी हद तक कम कर सकता है. इस मदद के लिए विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने कोष दिया है.दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक विमान में जरूरी उपकरणों को लादे जाने के दौरान उत्तरी आयरलैंड के स्वास्थ्य मंत्री रोबिन स्वान बेलफास्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद थे.

इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम कोरोना से जंग में भारत को हरसंभव मदद और समर्थन प्रदान करें. बता दें कि भारत में कोरोना से बिगड़ती स्थिति पर पूरी दुनिया चिंतित है. अमेरिका, ब्रिटेन सहित तमाम देश महामारी से लड़ाई में भारत की सहायता कर रहे हैं. इससे पहले ब्रिटेन ने भारत को 200 वेंटिलेटर और 495 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध कराए थे.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *