कोरोना वायरस संक्रमितों के तेजी से बढ़ते ग्राफ ने चिंता बढ़ा दी है. वहीं अगले हफ्ते से त्योहारों का दौर भी शुरू हो रहा, जिसके मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर सतर्क रहने के लिए कहा है.
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने चिट्ठी में कहा आने वाले त्योहारों- होली, शब-ए-बारात, बैसाखी पर्व, ईद-उल-फितर को देखते हुए सभी राज्य भीड़ पर सख्ती रखे. राज्य इस बात का खास ख्याल रखें कि लोग कोरोना गाइडलाइन का ठीक से पालन किया जाए.
वहीं भीड़-भाड़ वाले जगहों पर लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियमों का पालन कराएं.इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों के लिए नई गाइडलाइन जारी की, जिसमें राज्यों से कोरोना की जांच में और तेजी लाने को कहा गया है.
गाइडलाइन के अनुसार, संक्रमितों को तुरंत क्वारंटीन कर इलाज शुरू कराने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा जिस भी इलाके में कोरोना के मामले अधिक मिल रहे हैं उनकी पहचान कर कंटेंमेंट जोन घोषित करने के आदेश भी दिए गए हैं.
वहीं जिलाधिकारियों से कहा गया है कि सार्वजनिक जगह, दफ्तर, बाजार, भीड़-भाड़ वाले इलाके में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करवाएं. इस दौरान सख्ती करने के लिए जरूरत पड़ने पर जुर्माना भी लगा सकते हैं. इसके साथ ही कोरोना के मामले अधिक मिलने पर लोकल स्तर जैसे शहर, वार्ड और पंचायत को वापस लॉकडाउन किया जा सकता है.