संसद के निर्बाध चलने की बात कहते हुए तृणमूल कांगेस ने कहा कि वह चाहती है कि संसद में अन्य मुद्दों के साथ महंगाई और एफडीआई के मुद्दे पर भी चर्चा की जाए.तृणमूल ने अपने बयान में कहा कि सोमवार से शुरू होने वाले मानसून सत्र से पूर्व लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सुखेंदु शेखर राय के साथ दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया.
उन्होंने कहा, तृणमूल के प्रतिनिधि मंडल ने लाखों लोगों को परेशान करने वाली महंगाई, बेराजगारी ऋणग्रस्त राज्यों की समस्याओं, संसद को विश्वास में लिए बिना एफडीआई पारित करने, चुनाव सुधार, संघीय ढांचे और आंतरिक सुरक्षा का मुद्दा उठाया. कश्मीर हिंसा प्रभावित, ढाका और फ्रांस का मुद्दा भी उठाया गया.उन्होंने कहा, ‘पार्टी संसद के निर्बाध संचालन के लिए प्रतिबद्ध है जहां इन सभी मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है.