सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर प्राइवेट स्कूलों ने डीडीए से जमीन ली है तो उन्हें नियम का पालन करना होगा और स्कूल को फीस बढ़ाने से पहले सरकार की इजाजत लेनी होगी.अन्यथा डीडीए की जमीन वापस करनी होगी. दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्राइवेट स्कूलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया.
चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर, जस्टिस एनवी रमण और धनंजय चन्द्रचूड की बेंच याचिका खारिज करते हुए कहा कि याचिका में मेरिट नहीं है और इसे खारिज किया जाता है.हाई कोर्ट का आदेश सही बताया सुप्रीम कोर्ट में डीडीए की जमीन पर बने गैर सहायता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों की ओर से हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी.
हाई कोर्ट ने 19 जनवरी 2016 को आदेश पारित किया था और कहा था कि प्राइवेट अनएडेड स्कूल जिन्हें डीडीए ने भूमि आवंटित की हुई है उन्हें फीस बढ़ाने से पहले सरकार से मंजूरी लेनी होगी.दिल्ली हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच ने अपने एक ऐतिहासिक फैसले में कहा था कि स्कूल को मुनाफाखोरी और व्यवसायीकरण की इजाजत नहीं दी जा सकती.
अदालत ने कहा कि जहां तक वैसे अनएडेड मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल जिन्हें डीडीए द्वारा लैंड अलॉट की है, का सवाल है तो हम साफ करते हैं कि वह अलॉटमेंट लेटर की शर्तों को मानने के लिए बाध्य हैं.