प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जो अपनी विरासत से जुड़कर ना सिर्फ गर्व की अनुभूति करता है बल्कि भारत को एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए संकल्पित भी है।कहा कि विपरीत परिस्थितयों में भी देश को आगे ले जाने वाले पीएम हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मोदी 20 पुस्तक के विमोचन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर अपने उद्बोधन दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि हम सब गौरावान्वित हैं कि हमारे प्रधानमंत्री आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार हैं। नरेन्द्र मोदी जी के 20 वर्ष की प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर आधारित इस पुस्तक को समाज के अलग अलग तबके से जुड़ी हुई विभूतियों ने अपने अनुभवों के आधार पर देश के सामने प्रस्तुत किया है।
इस पुस्तक के हिन्दी संस्करण का विमोचन आज काशी में संपन्न हो रहा है, जिसके लिए काशीवासियों को हृदय से बधाई देता हूं।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत पूरे विश्वास के साथ एक यशस्वी नेतृत्व में उठ खड़ा हुआ है। आज पूरी दुनिया में जहां पर भी विश्व मानवता के लिए कोइ नीति निर्धारित हो रही है, वह भारत के बगैर क्रियान्वित नहीं हो सकती है।
2019 में लोकसभ चुनाव के दौरान जब पीएम के नेतृत्व में भाजपा दूसरी बार मैदान में उतरी थी तो उस समय भारतीय जन मानस की ओर से एक स्लोगन दिया गया था, जो स्वाभाविक रूप से निकलकर सामने आया था कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’। पिछले 20 साल के प्रशासनिक कार्यकाल में नरेन्द्र मोदी ने यह हर स्तर पर साबित करके दिखाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति की योग्यता की कसौटी को जांचना हो तो उसके लिए सबसे अच्छा अवसर होता है, संकट के समय उसकी क्षमता और योग्यता को माप लिया जाए। निर्णय लेन की क्षमता, कार्यपद्धति और धैर्य की परीक्षा ही उसकी योग्यता की कसौटी के मानक बन सकते हैं। सामान्य दिनों में तो कोई भी कुछ बोल सकता है, सफलता प्राप्त कर सकता है, मगर पीएम मोदी ने हमेशा प्रतिकूल परिस्थति में दुनिया के सामने प्रतिमान स्थापित किया है।